Contents
धातु रोग का मतलब होता है, वीर्य का अपने आप निकलना, जो आम तौर पर नींद के दौरान या अन्य परिस्थितियां जैसे पेशाब या मल त्याग के दौरान होता है. यह पुरुषों की एक यौन समस्या है, जिसमें अपने आप वीर्यपात होने लगता है, जो आमतौर पर यौन उत्तेजना और संभोग के बिना होता है.
धातु रोग किसी तरह की बीमारी नहीं है. इस में बस जब आप ज्यादा कामुक हो जाते हो या कामुक भावना में रहते हो तब आपका लिंग (लंड) खड़ा हो जाता है. तब आपके लिंग को हिलाने के या सेक्स न करने के बिना ही लिंग से सफ़ेद वीर्य की तरह या पानी की तरह धारा सी आती है.
इस कारण से आपको वीर्य की कमी हो सकती है और यह आगे जाकर आपकी यौन समस्या बन जाती है. इससे निजात पाना बहुत जरुरी है अन्यथा आगे चलकर यह आपके लुए बहुत मुश्किल खड़ी कर सकता है. आईये जानते है धातु रोग अर्थात गुप्त रोग का इलाज कैसे करें.
तुलसी की जड़ को अच्छी तरह सुखाकर उसका चूर्णं बनाकर इस चूर्णं को एक ग्राम की मात्रा में ले और एक ग्राम अश्वगंधा का चूर्णं मिक्स कर के खाएं और ऊपर से दूध पी जाएं इससे आपको बहुत फायदा होगा. अश्वगंधा एक सेक्सवर्धक ओषधि है और दूध भी सेक्स समस्याओं के लिए बहुत कारगार है.
2. तुलसी, इलायची और मिश्री
50 ग्राम इलायची लेकर, 15 से 20 तुलसी के पत्तो को व 10 ग्राम मिश्री का क्वाथ बनाकर इसको पीने से धातु रोग का इलाज होता है.
3. इलायची और हींग
इलायची के दाने और सेंकी हुई हींग की लगभग तीन रत्ती चूर्णं को घी और दूध के साथ मिलकर पीने से पेशाब में धातु का स्राव बंद हो जाता है. नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से आपको जल्द फायदा देखने को मिलेगा.
4. उड़द की दाल
उड़द की डाल में सेक्स समस्याओं को दूर करने की ताकत होती है. बीस ग्राम उड़द की दाल का आटा करके उस आटे को गाय के दूध में उबाल ले और फिर इसमें थोडी मात्रा में घी मिक्स करके गुनगुना पीना है और इसका सेवन रोज करने से पेशाब की नली से धातु का स्राव का इलाज पूरी तरह से हो जाएगा.
5. आंवला और शहद
धातु रोग होने पर आपको हर रोज सुबह आंवले का सेवन करना चाहिए, प्रतिदिन सुबह अगर आप खाली पेट आंवले के रस को शहद में डालकर यह मिश्रण खाते हो तो आपका शरीर बिल्कुल मजबूत बनने लगेगा. आंवला धातु रोग को नष्ट करने के लिए बहुत ही जानी मानी कारगार ओषधि है.
6. शहद और दूध
शाम के वक्त आपको शहद और दूध का सेवन करना चाहिए जिससे धातु रोग कम करने के लिए आपको लाभ मिलेगा. दूध और शहद सेक्स समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है.
7. सफ़ेद मुसली और दूध
हर रोज 500 ग्राम गाय के दूध के साथ आपको सफ़ेद मूसली चूर्ण डालकर दूध पी लेना चाहिए. सफ़ेद मूसली चूर्ण पीने से आपके शरीर में शक्ति आती है, शरीर में पर्याप्त मात्रा में शक्ति होने पर आप धातु रोग पर काबू पा सकते है. सफ़ेद मुसली एक सेक्सवर्धक ओषधि है जिसका काफी सेक्सवर्धक दवाइयों में प्रयोग किया जाता आ रहा है.