इस लेख के माध्यम से हम एक महत्वपूर्ण जानकारी आप को देने वाले है जो आपके साधारण एवं वैवाहिक जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है वह है आपने लिंग को गौरा कैसे करे? अक्सर ऐसी बातों को लेकर हम किसी के साथ डिस्कस भी नहीं कर सकते और ना ही डॉक्टर के पास जा सकते है. इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपकी इस समस्या का समाधान करंगे.
कई सारे पुरुषों को लिंग के कालेपन को लेकर समस्या रहती है जिस के हिचकिचाहाट के कारण वह लड़किओ से संबंध बनाने मे कतराते है और अधिकांश युवा सेक्स चेट के दौरान अपनी प्रेमिका को लिंग दिखाने से कतराते और लड़कियों को भी गोरा लिंग ज्यादा पसंद होता है.
इसलिए हर पुरुष के लिए अपना लिंग साफ और गोरा रखना जरूरी हो जाता है. इस बात को लेकर अधिकांश युवा परेशान रहते है, इसलिए इस लेख के माध्यम से हम लिंग को गौर बनाने के तरीकों पर बात करेंगे. आईये जानते है काले लिंग को गोरा कैसे बनाया जाता है?
लिंग के काला होने के मुख्य कारण
मनुष्य के शरीर का जन्मजात कालापन शरीर मे उपस्थित मेलानीन हार्मोन की वजह से होता है. कभी-कभी यह आनुवंशिक भी होता है. परन्तु अन्य ऐसे बहुत से कारण है जो कालेपन के लिए जिम्मेदार है. मुख्यतः लिंग के कालेपन के लिए जैसे-
- लिंग के चारों तरफ घने बालों का होना जिसकी वजह से पसीना व बदबू अधिक मात्रा मे आने लगती है, जिसके कारण कोशिका मृत होती जाती है उनका जमाव लिंग पर होने से लिंग काला हो जाता है.
- नियमित रुप से लिंग की सफाई न करने से भी लिंग का काला होना लाजमी है.
- पर्याय पुरुषों का लिंग कपड़ों से ढका रहता जिससे उसे हवा नहीं मिल पाती और पसीने की वजह से लिंग काला हो जाता है.
- प्राय लिंग के चारों और के बालों की वजह से पसीना और बदबू पैदा होती है जो अनेक चरम रोगों के लिए भी जिम्मेदार होती है. जिसकी वजह से लिंग के आस पास कालापन या जाता है.
- मॉसचराइजर की कमी के कारण लिंग रूखा सूखा हो जाता है और लिंग काला हो जाता है.
लिंग का कालापन कैसे दूर करे
लिंग का कालापन सेक्स के दौरान आप का कॉन्फिडेंस कम करता है जिससे सेक्स टाइमिंग कम हो जाती है. जबकि गोरा लिंग महिलाओं को पसंद आता है और वो सेक्स के दौरान आप का कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है. कालेपन को दूर करने के लिए समय-समय पर लिंग की सफाई बहुत जरूरी है. उचित साफ सफाई और रखरखाव करने से यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं रह जाती है. लिंग का कालापन दूर करने के लिए आपको-
- रोज स्नान के दौरान लिंग को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. बॉडीवाश से लिंग को साफ करना चाहिए. क्योंकि लिंग हमेशा कपड़े से ढका रहता है और पसीने की वजह से जो कालापन होता है वो अच्छी तरह धोने से साफ हो जाता है जिससे बदबू भी नहीं आती और लिंग अंदर से तरोताजा रहता है.
- गर्मियों के दौरान पसीना बहुत आता है अतः हो सके तो गर्मियों मे दो बार स्नान करना चाहिए और लिंग को हर बार अच्छी तरह धोना चाहिए. तथा सर्दियों मे लिंग को गुनगुने पानी से धोना चाहिए.
- लिंग के चारों तरफ बालों का होना कालेपन का मुख्य कारण है अतः आसपास के बालों को लंबा नहीं होना देना चाहिए. सप्ताह मे एक बार रेजर से बालों को साफ कर देना चाहिए.
- लिंग की नमी को बनाए रखने के लिए जैतून अथवा नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए जो मृत कोशिकाओं को दूर करने मे और लिंग के बड़े होने में भी सहायता करेगा. रात को सोने से पहले भी लिंग पर तेल से मालिश कर लेनी चाहिए.
- दो चम्मच नींबू की बुँदे और दो चम्मच शहद के लेप को सप्ताह मे 2-3 बार लगाने से कालापन दूर हो जाता है. इस मिश्रण की अच्छी तरह से मालिश करने पर तुरंत प्रभाव देखने को मिलते है.
- आप किस तरह का भोजन करते है यह भी लिंग के कालेपन के लिए मायने रखता है गर्मियों मे ऐसा भोजन न करें जो शरीर मे ग़र्मी पैदा करें. क्योंकि गर्मी से त्वचा काली होती है. भोजन में ज्यादा से ज्यादा फलों का प्रयोग करें. दूध आदि का सेवन करें.
- इस बात का महत्वपूर्ण ध्यान रखें की स्नान करते समय लिंग को अच्छी तरह से बॉडीवाश से धोया जाए. और सोते समय डिले कपड़े पहने ताकि लिंग तक हवा पहुंचे और पसीने की वजह से लिंग काला न हो.
आप इन उपायों को अपने लिंग के कालेपन को दूर कर सकते है और लिंग को गोरा बना सकते है. लिंग के कालेपन दूर होने के साथ-साथ आपका कॉन्फिडेंस भी सेक्स को लेकर बढेगा और आपका पार्टनर भी आपके लिंग से खुश रहेगा. गोरा लिंग देखकर आपका पार्टनर उत्साहित होगा और मुख मैथुन के लिए भी उत्साहित होगा.
Ling Samasya ki Mahatvapurn Jankari