Contents
नपुसंकता यानी नामर्दी एक बहुत ही बड़ी समस्या है. अगर आप किसी महिला को शारीरिक रूप से संतुष्ट कर पाने सक्षम नहीं है तो उस महिला के लिए अप नामर्द है. अच्छी बॉडी, अच्छा शरीर, अच्छा व्यवहार, बात करने का सलीका, दिल से अमीर हो, पैसा बहुत है लेकिन अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को आप बिस्तर पर संतुष्ट नहीं कर पाए तो मान के चलो यह सब वेस्ट है.
मिर्जापुर वाला सीन हो जायेगा फिर तो पति का पुरे शहर में रोब है, उसके पास पैसा भी बहुत है लेकिन उसकी पत्नी नौकर के साथ सेक्स के मजे लेती है. कहीं आपका हाल भी ऐसा ना हो जाए, इसलिए इस बीमारी से निजात पाना आपके लिए बहुत जरुरी है, अन्यथा आपका वैवाहीक जीवन बर्बाद हो जायेगा.
नपुसंकता के चलते पुरुषों के शरीर में हार्मोन्स की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में उत्तेजना नहीं आती है और लिंग खड़ा होने में काफी देर लगती है या लिंग खड़ा होता ही नहीं है. जब लिंग खड़ा ही नहीं होगा तो सेक्स करोगे कैसे. हथियार होगा तो जंग लड़ोगे और हथियार ही काम का नहीं है तो आगे का आप सोच भी नहीं सकते. आईये जानते है नपुंसकता के बारे में और उसके घरेलू इलाज के बारे में.
नपुसंकता (मर्दाना कमजोरी) क्या है?
जब पुरुष के लिंग में उत्तेजना नहीं आती है और लिंग खड़ा नहीं हो पाता है जिससे वह महिला के साथ सेक्स करने में असमर्थ हो जाता है उसे नपुसंकता कहते है. नपुसंक व्यक्ति महिला के नाम से घबराने लगता है और उसका जीवन नीरस बन जाता है. वह डिप्रेशन में चला जाता है. नामर्दी कहने को शारीरिक बीमारी है लेकिन नपुंसकता व्यक्ति को अंदर से तोड़ देती है. यह आपके वैवाहीक रिश्ते को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है.
आमतौर पर देखा जाए तो सेक्स करने के चार चरण होते हैं, कामेच्छा (सेक्स करने की इच्छा), लिंग में पर्याप्त तनाव आना, महिला की योनी में लिंग का प्रवेश और चरम सुख. पुरुष अगर अपनी पार्टनर को इस प्रकार का कोई सुख नहीं दे रहा है तो वह पुरुष नपुसंक है ऐसा समझ लेना चाहिए.
नपुसंकता के कारण
- संतुलित और पौष्टिक आहार की कमी
- मधुमेह (डायबिटीज)
- ज्यादा नशा करना
- धुम्रपान
- अप्राकृतिक संबध
- गंभीर ऑपरेशन होना
- कीडनी या लीवर से संबधित बीमारी होना
- हार्मोन्स की कमी
- अत्यधिक तनाव, डिप्रेशन
नपुंसकता के लक्षण
- सेक्स करने की इच्छा ना होना
- लिंग में तनाव ना आना
- सेक्स के दौरान जल्दी थक जाना
- आत्मविश्वास में कमी
- घबराहट होना
- सेक्स के लिए उत्तेजना ना होना
नपुंसकता (मर्दाना बीमारी) को दूर करने के घरेलू उपाय
- हमेंशा सर्दी हो या गर्मी गुड़ का सेवन अवश्य करें क्योंकि इसमें गर्मी होती है जो की शरीर के लिए सेक्स के समय बहुत जरुरी है.
- गरम दूध के साथ शतवारी का चूर्ण मिश्री के ले इससे शरीर बलवान रहेगा और सेक्स की इच्छा जागृत होगी.
- शरीर की थकान और शरीर को उर्जावान बनाने के लिए पांव के तलवों पर पानी की धार 10 मिनट तक डालें.
- सुबह और शाम गाय के दूध का सेवन करना चाहिए. सेक्स से पहले गुनगुने दूध में शहद मिलाकर पीये. इससे सेक्स टाइमिंग बढ़ेगी और लिंग में तनाव रहेगा.
- ताकत और उर्जा पाने के लिए शिलाजीत को दूध के साथ हमेशा पींये. प्राचीन समय से सेक्स समस्याओं में शिलाजीत का प्रयोग किया जाता आ रहा है. ऐसे में शिलाजीत आपके बिस्तर प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा.
- अश्वगंधा का सेवन दूध के साथ लेने से भी आपकी सम्भोग शक्ति बढ़ती है. अश्वगंधा सेक्स समस्याओ में बहुत ही कारगार ओषधि है.
- नपुसंकता से बचने के लिए जामुन की गुठली को पीसकर रोजाना रात को सोने से पहले गर्म दूध के साथ पीना चाहिए, इससे पुरुषों के शरीर में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ेगी.
- नपुसंकता से राहत पाने के लिए रोजाना सुबह या दोपहर को 2 चम्मच मक्खन खाना चाहिए जिससे पुरुषों की मर्दाना कमजोरी की समस्या धीरे-धीरे दूर होगी.
- नियमित रूप से गाजर का सेवन करें. गाजर वीर्य को गाढ़ा बनाता है और इसके सेवन से मर्दों की कमजोरी दूर होती है.
- दूध और खजूर का सेवन सुबह-शाम करें इससे सेक्स शक्ति बढती है और सेक्स टाइमिंग में सुधार होता है.
- रोजाना लहसुन की एक कली खाएं. सेक्स क्षमता और सेक्स प्रदर्शन को बढाने में लहसुन बहुत असरदार है.