Contents
लिंग के ऊपर अगर इंफेक्शन होता है तो पुरुषों को पेशाब करते समय परेशानी आती है, सेक्स करते समय परेशानी आती है, कपड़े पहनते समय परेशानी आती है, लिंग के हाथ लगाने से लिंग में दर्द होने लगता है, लिंग में तनाव नहीं आता, उत्तेजना नहीं आती जिसके कारण हर पुरुष लिंग के ऊपर होने वाले इन्फेक्शन से छुटकारा पाने की कोशिश करता रहता है.
लेकिन जानकारी के अभाव में पुरुष जब पेनिस (लिंग) इन्फेक्शन को दूर करने के लिए तरीके इस्तेमाल करता हैं तब यह तरीके उनके शरीर के लिए अनुकूल नहीं होते हैं जिसके कारण पुरुषों के लिंग पर इंफेक्शन बढ़ते ही जाता है और उनकी सेक्सुअल समस्याएं बढती चली जाती है.
पुरुषों के लिंग पर अगर संक्रमण होता है तो सेक्स करते समय यह संक्रमण महिला के योनि में भी हो सकता है और यह संक्रमण हमेशा बढ़ता ही जाता है, इसलिए जब तक आप लिंग के संक्रमण को काबू में नहीं लाओगे तब तक आपके शरीर को चैन नहीं पड़ेगा और आपको आराम नहीं मिलेगा. आज हम आपको लिंग के संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी देंगे और उससे बचने के उपायों के बारे में भी बताएँगे.
लिंग के उपर इन्फेक्शन होने के कारण
- बहुत सारे पुरुष कभी भी लिंग को ठीक तरह से साफ नहीं करते हैं, ठीक तरह से सफाई ना होने के कारण ही लिंग के त्वचा पर और खासकर के लिंग के मुंड पर गंदगी जमा होने लगती है जिसके कारण लिंग पर इनफेक्शन बढ़ता ही जाता है.
- जिन पुरुषों को डायबिटीज (शुगर) होती है उन पुरुषों को लिंग में इन्फेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.
- लम्बे समय तक एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने से शरीर में अच्छे बैक्टीरिया मर जाते है जिससे लिंग में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
- लिंग पर सुगंधित साबुन का या जेल का इस्तेमाल करने से भी संक्रमण फैल सकता है. अक्सर जवान लड़के लिंग को साफ़ करने के लिए यह गलती करते है.
- पाचन तंत्र संबधी समस्याओं की वजह से भी लिंग में ईस्ट संक्रमण हो सकता है.
लिंग में इन्फेक्शन (संक्रमण) होने के लक्षण
- लिंग में सुजन आना
- लिंग में तेज जलन होना
- सेक्स करते समय दर्द होना
- लिंग पर हाथ लगाते ही दर्द होना
- लिंग में लगातार खुजली होना
- सेक्स करने का मन नहीं करना
- पेशाब करते समय तेज दर्द होना
लिंग के उपर इन्फेक्शन होने पर क्या करें
- हल्के गर्म पानी से लिंग के उपर और लिंग के मुंड की अच्छे से सफाई करें.
- टाइट कपडे ना पहने.
- टाइट अंडरवीयर पहनना छोड़ दे या कुछ दिन नके लिए अंडरवीयर पहनना छोड़ दे जब इन्फेक्शन सही हो जाए तब पहनना शुरू कर दे.
- लिंग की सफाई के लिए सुगन्धित साबुन या जेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें.
- लिंग पर हल्दी का इस्तेमाल करें हालाँकि इससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर ले.
- जिन लोगो को डायबिटीज की समस्या होती है उनके लिंग पर लाल दाने की समस्या रहती है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवाएं.
- लहसुन का पेस्ट लिंग पर लगायें. यह ईस्ट फंगस को मारने में काफी कारगार है.
- नहाने से पहले पुरे लिंग पर दही लगाये. दही ईस्ट संक्रमण को फैलने नहीं देता है.
- काफी तेजी से हस्तमैथुन करने से लिंग के उपर की त्वचा छिल जाती है ऐसे में हस्तमैथुन बंद कर दे. लिंग की त्वचा छिल जाने पर आपने लिंग पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए, एलोवेरा एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक होता है जो लिंग के त्वचा को ठीक करने में मदद करता है.
- जिन लोगों को लगता है कि लिंग की त्वचा काफी मात्रा में छिल गई है उन लोगों को लिंग पर नारियल का तेल लगाना चाहिए. नारियल का तेल चमड़ी में होने वाले गंदगी को बाहर निकलता है और चमड़ी का विकास होने में मदद करता है.
- सेक्स करने के बाद अगर लिंग में काफी मात्रा में जलन होती है तो आपको सेक्स करने के तुरंत बाद लिंग को ठंडे पानी से साफ कर लेना चाहिए. बहुत सारे लोग सेक्स करने के बाद लिंग की सफाई नहीं करते हैं, जिस वजह से लिंग में जलन होने लगती है.
- ज्यादा एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने से बचें.
- पुरुषों के शरीर में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट यह सारे पोषक तत्व सही मात्रा में होना जरूरी होता है जिससे शरीर का विकास होने के साथ-साथ शरीर के गुप्तअंगो का भी विकास होता है.
- स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं.
- लिंग में इन्फेक्शन होने पर नीम हकीमों के चक्कर में ना पड़े. तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ और इलाज शुरू करें.
- कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से राय जरुर ले.
- लिंग में इन्फेक्शन होने पर हल्के कपडे पहने. खासकर इनरवीयर और टाइट जीन्स का प्रयोग तो बिलकुल ही ना करें.
उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सहारें करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे.